लखनऊ: रेखा एस चौहान बनी केजीएमयू की नई रजिस्ट्रार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात चार आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है,वहीं चार पीसीएस अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। इसी के तहत केजीएमयू के रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी का तबादला हो गया है। आशुतोष द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं उनकी जगह पर …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात चार आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है,वहीं चार पीसीएस अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। इसी के तहत केजीएमयू के रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी का तबादला हो गया है। आशुतोष द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं उनकी जगह पर औरैया की अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को केजीएमयू के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी मिली है।
उत्तर प्रदेश की भाषा विभाग के विशेष सचिव पवन कुमार को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। खाद्य एवं रशद विभाग के विशेष सचिव रवीन्द्र कुमार -1 को आबकारी विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है। प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान को चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा एटा के अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह को आवास एवं शहरी विकास नियोजन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी की अपर निदेशक डॉ. अल्का वर्मा को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का विशेष सचिव के तौर पर नवीन तैनाती दी गयी है। वहीं सिद्धार्थ नगर के उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को लखनऊ के सहकारी चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबन्धक तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: केजीएमयू कर्मचारियों को मिला शिक्षकों का समर्थन, बढ़ सकती हैं मरीजों की परेशानी
