जम्मू-कश्मीर: जेकेपीपी के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया बीजेपी में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। जेकेपीपी के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने उनका पार्टी में स्वागत किया है। उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पहले से चल रही थीं। इन अटकलों को अब विराम लग गया है। आपका अपना बलवंत सिंह मनकोटिया।@BJP4India @tarunchughbjp …

श्रीनगर। जेकेपीपी के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने उनका पार्टी में स्वागत किया है। उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पहले से चल रही थीं। इन अटकलों को अब विराम लग गया है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- हमारे लिए सत्ता का मतलब सिर्फ सेवा

बीजेपी में शामिल होने की मंशा
उधमपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके बलवंत सिंह मनकोटिया के दिल्ली दौरे से ही साफ हो गया था कि वो बीजेपी के होने जा रहे हैं। वह बुधवार को दिल्ली के लिए निकले थे। उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर बहुत पहले से ही कयासों का दूर शुरू हो गया था।

बीते कुछ दिनों से पैंथर्स पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आप के पूर्व नेता मनकोटिया के छह पार्षदों संग बीजेपी में जाने की चर्चाएं चल रही थी। उनके बीजेपी में जाने की पृष्ठभूमि तब ही तैयार हो गई थी, जब वह 6 पार्षदों और बीजेपी के 4 के पार्षदों के संग मिलकर वो नगर परिषद चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे।

सांठ-गांठ करने पर आप से बाहर
बलवंत सिंह मनकोटिया को आम आदमी पार्टी (APP) ने 23 सितंबर शुक्रवार को पार्टी से बाहर कर दिया था। आप ने उन पर अन्य  राजनीतिक दलों के साथ सांठ -गांठ कर पार्टी को बदनाम करने के आरोप में निकाला था। लगभग छह महीने पहले ही उनका पैंथर्स पार्टी से मनमुटाव हो गया था। इस पार्टी के हर्ष देव सिंह के साथ बात न बनने पर उन्होंने पैंथर्स पार्टी को अलविदा कह दिया था। इसके बाद ही उन्होंने आप ज्वाइन की थी। मनकोटिया डोगरा क्रांति दल के नाम से अपने कार्यक्रम करते थे।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे एक-दो दिन में फैसला करेंगी सोनिया गांधी: वेणुगोपाल

संबंधित समाचार