ICC Women Team Rankings : आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पहले पायदान पर, जानिए टॉप-2 में कौन सी टीम है शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम एक दिवसीय और टी-20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैकिंग में बड़े अंतर के साथ सर्वोच्च स्थान पर कायम है। एमआरएफ टायर आईसीसी द्वारा शनिवार को जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त को 48 की बजाय अब 51 रेटिंग अंक …

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम एक दिवसीय और टी-20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैकिंग में बड़े अंतर के साथ सर्वोच्च स्थान पर कायम है। एमआरएफ टायर आईसीसी द्वारा शनिवार को जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त को 48 की बजाय अब 51 रेटिंग अंक की बढ़त बनाये हुए है, जो कि खेल के किसी भी प्रारूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला टीम द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। वहीं दूसरे स्थान पर डटी इंग्लैंड की टी-20 टीम पर उनकी बढ़त 14 से बढ़कर 18 अंक की हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया तीन रेटिंग अंकों की बढ़त के साथ 170 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है, जबकि दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116),भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) अंक लेकर क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग अंक है जो दूसरे स्थान पर रही इंग्लैंड से 18 अंक ज्यादा हैं। न्यूजीलैंड तीसरे और भारत इस सूची में चौथे स्थान पर है वहीं वेस्टइंडीज को पछाड़ कर दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है।

दूसरी ओर तंजानिया और नेपाल ने अपनी स्थिति में दो स्लाट का सुधार करते हुये सूची में क्रमश: 15वां और 16वां स्थान बनाया है वहीं नामीबिया 21 वें से 17वें और हांगकांग 24वें से 20वीं पायदान पर पहुंच गया है। इसके अलावा जर्सी 22वें, इटली 28वां और मोजांबिक 33वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें : IND vs SA T20 Series : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह की खलेगी कमी

संबंधित समाचार