मुजफ्फरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को इस बात के लिये आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के …
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को इस बात के लिये आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। उन्होंने इमेरजेंसी, जनरल वार्ड आदि में जाकर मरीजों का हाल जाना।
सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निर्धारित समय से पूर्व ही निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। उनके साथ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने सर्वप्रथम इमेरजेंसी वार्ड पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल जाना।
निर्देशित किया कि किसी भी मरीज के उपचार में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनरल वार्ड तथा आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया। वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। साथ ही पूछा की दवाइयां मिल रही हैं कि नहीं।
डीएम और एसएसपी ने पल-पल पर रखी नजर
डिप्टी सीएम के आगमन के मद्देनजर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। सोमवार को डीएम चन्द्रभूषण सिंह तथा एसएसपी विनीत जायसवाल भी अस्पताल पर मौजूद रहे। डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान दोनों आला अधिकारियों ने व्यवस्था पर करीब की दृष्टि गड़ाए रखी।
यह भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, कहा- भाजपा कार्यकर्ता की बात न सुनने वाले अधिकारी नपेंगे
