पीलीभीत: रेलवे गेटमैन की हत्या कर शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत: रेलवे गेटमैन की हत्या कर शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

अमृत विचार, पीलीभीत/न्यूरिया। रुपयों को लेकर चल रहे विवाद में रेलवे के गेटमैन की हत्या कर दी गई। उसके बाद अपने ही घर में गड्ढा खोदकर हत्यारोपियों ने शव को दफन कर दिया। गेटमैन के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन तो हत्याकांड के खुलासे तक पहुंच गई। शव बरामद कर …

अमृत विचार, पीलीभीत/न्यूरिया। रुपयों को लेकर चल रहे विवाद में रेलवे के गेटमैन की हत्या कर दी गई। उसके बाद अपने ही घर में गड्ढा खोदकर हत्यारोपियों ने शव को दफन कर दिया। गेटमैन के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन तो हत्याकांड के खुलासे तक पहुंच गई। शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मुख्य आरोपी समेत चार की गिरफ्तारी की गई है।

क्या है मामला ?
घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र की है। मूल रूप से सिलेटा एरवा जनपद इटावा के रहने कमलेश कुमार रेलवे में गेटमैन के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर बिथरा रेलवे क्रासिंग पर चल रही थी। वह क्रासिंग के पास बने आवास में ही परिवार समेत रहते थे। सोमवार शाम को कमलेश घर से निकले और लापता हो गए। पत्नी पूनम ने पति के लापता होने की सूचना न्यूरिया पुलिस को दी। जिसके बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई थी। पुलिस ने पत्नी से मिली जानकारी के बाद शक के आधार पर भमोरा गांव के रहने वाले दीनदयाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद लापता गेटमैन की हत्या करने की बात सामने आई। रुपये को लेकर चल रहे लेनदेन में हत्या कर दीनदयाल ने परिवार वालों की मदद से शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया था। मंगलवार रात को पुलिस टीम आरोपी दीनदयाल के घर पहुंची और दफनाए गए शव को बरामद कर लिया। परिवार की ही तीन महिलाओं को भी धर दबोचा। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। उधर, मुख्य आरोपी दीनदयाल, उसकी पत्नी मीना देवी, सुशीला देवी पत्नी दयाराम, नन्हीं देवी पत्नी मोहनलाल उर्फ हीरालाल को गिरफ्तार किया। चारों को चालान कर न्यायालय पेश करके जेल भेज दिया है। दो अभियुक्त दयाराम और मोहनलाल की गिरफ्तारी को टीम लगाई है।

क्या कहना है पुलिस का ?
डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी (एएसपी) ने बताय कि गेटमैन के लापता होने पर पत्नी ने तहरीर दी थी। जिसे गंभीरता से लेकर टीम बनाकर सुरागरसी की गई। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या का निकला। आरोपी के घर से दफनाया गया शव बरामद हुआ। इसके अलावा मृतक की बाइक, बांका, फावड़ा और अभियुक्त द्वारा पहनी हुई एक टीशर्ट भी बरामद हुई है। चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: सुनगढ़ी तिराहे पर धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद, भड़के भक्त

ताजा समाचार