हल्द्वानी: जालसाज ने डाउनलोड कराया एप और खाली कर दिया बैंक खाता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जालसाज ने एक एप डाउनलोड कराकर व्यापारी की पत्नी को झांसे में लिया और खाते से लाखों की रकम पल भर में साफ कर दी। मामले में तकरीबन दो माह बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। रामपुर रोड गली नंबर पांच निवासी मुकेश देवल की सदर बाजार में पूजा पाठ की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जालसाज ने एक एप डाउनलोड कराकर व्यापारी की पत्नी को झांसे में लिया और खाते से लाखों की रकम पल भर में साफ कर दी। मामले में तकरीबन दो माह बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

रामपुर रोड गली नंबर पांच निवासी मुकेश देवल की सदर बाजार में पूजा पाठ की दुकान है। वह यहां पत्नी शिखा व बच्चों के साथ रहते हैं। मुकेश का बैंक ऑफ इंडिया में खाता है, जिसमें तीन लाख 57 हजार 500 रुपए थे। शिखा की मानें तो बीती 17 अगस्त की शाम एक व्यक्ति का उन्हें फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए पूछा कि क्या उनकी रकम कहीं फंस गई। उसने कुछ और जानकारी लेते हुए शिखा को अपने झांसे में ले लिया। जालसाज ने शिखा से फोन पर एक ऐप डाउनलोड कराया और बैंक खाता संख्या पूछा। इसके चंद लम्हे बाद ही खाते से एक-एक लाख रुपए की दो रकम और फिर एक लाख 57 हजार रुपए तीसरी बार में खाते से कट गए। शिकायत लेकर मुकेश पहले बैंक और पता लगा कि उनके खाते में मात्र पांच रुपए ही बचे हैं। जिसके बाद मंगलपड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे। जहां से उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया। अब इस मामले में तकरीबन दो माह बाद कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार