Thailand: ‘डे केयर सेंटर’ में गोलीबारी की घटना पर देशवासियों ने जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उथाई सवान (थाईलैंड)। पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक ‘डे केयर सेंटर’ में गुरुवार को एक पूर्व पुलिसकर्मी द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए दर्जनों बच्चों के शवों को देख कर रिश्तेदार शुक्रवार को शोक व्यक्त करने के लिए वहां फूल बिछा कर विलाप करते नज़र आये। उक्त हमला पूर्वोत्तर थाईलैंड स्थित नोंग बुआ लाम्फू शहर …

उथाई सवान (थाईलैंड)। पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक ‘डे केयर सेंटर’ में गुरुवार को एक पूर्व पुलिसकर्मी द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए दर्जनों बच्चों के शवों को देख कर रिश्तेदार शुक्रवार को शोक व्यक्त करने के लिए वहां फूल बिछा कर विलाप करते नज़र आये। उक्त हमला पूर्वोत्तर थाईलैंड स्थित नोंग बुआ लाम्फू शहर में हुआ जो देश के सबसे गरीब इलाकों में से एक है। हमले के बाद से पूरा देश स्तब्ध एवं शोकग्रस्त है। आधिकारिक ध्वज को शोक के मद्देनज़र आधा झुका दिया गया था।

थाईलैंड के इतिहास में सबसे खूनी हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है। इसमें 24 बच्चे शामिल थे। हमले में अपनी गर्भवती पत्नी को खो देने वाले सेक्सन श्रीराज (28) ने कहा, ‘‘मैं तब तक रोता रहा जब तक मेरी आंखों से आंसू सूख नहीं गये। मेरी पत्नी इसी माह मेरे बच्चे को जन्म देने वाली थी। दोनों मुझसे हमेशा के लिए दूर हो चुके हैं और मैं अकेला रह गया हूं। अंतहीन पीड़ा के साथ जीवन कैसे गुजरेगा? ’’ ‘डे केयर सेंटर’ पर प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा, अन्य सरकारी प्रतिनिधियों और रिश्तेदारों ने बच्चों की याद में फूल बिछाए।

दोपहर तक, सफेद गुलाब के गुलदस्ते, और कुछ खाने-पीने के सामान और खिलौने दीवार के बाहर लगे थे। बाद में, रिश्तेदारों ने स्थानीय बौद्ध मंदिर में बच्चों के शव प्राप्त किए। जैसे ही छोटे, सफेद ताबूत खोले गए, कुछ लोग विलाप से चिल्लाएं, जबकि कुछ लोग बेहोश हो गए। पैरामेडिक्स ने उन्हें लवण जैसे महक वाले पदार्थ सूंघा कर होश में लाने की कोशिश की। कुछ देर मंदिर के बाहर के मैदान में शोक से त्रस्त लोगों की भीड़ लगी रही।

तीखी धूप में बांस की चटाई पर बैठीं, 51 वर्षीय ओय योदखाओ ने कहा, ‘‘यह बहुत ज्यादती है। मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती।’’ रिश्तेदारों ने उन्हें पानी पिलाया। उनका चार साल का पोता तवाचाई श्रीफू हमले में मारा गया था। वहीं, अपनी तीन साल की भतीजी का शव देखते ही सोम-माई पिटफई बेहोश हो गए। अट्ठावन वर्षीय पिटफई ने भारी मन से कहा, ‘‘मैंने देखा, कि उसके चेहरे पर चाकू से वार किया गया था।’’ समझा जाता है कि थाईलैंड के राजा महा वजरालोंगकोर्न और रानी सुतीदा उस अस्पताल का दौरा करेंगे जहां गोलीबारी में घायल हुए दस लोगों में से सात का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की पहचान 34 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी पन्या कामराप के तौर पर की है। पुलिस मेजर जनरल पैसल लुइसोमबून ने पीपीटीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि संदिग्ध को मादक पदार्थ संबंधी आरोपों के कारण इस साल के शुरू में बर्खास्त कर दिया गया था। उसे मादक पदार्थ के मामले में शुक्रवार को अदालत में पेश होना था। सबसे पहले मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि स्कूल के फर्श पर छोटे-छोटे बच्चों के शव उनके कंबलों में पड़े हैं, जो दोपहर में आराम कर रहे थे।

तस्वीरों में दिख रहा है कि उनके सिर पर कटने व गोली के निशान है और वे खून से लथपथ हैं। हमले के बाद से दुनिया भर से लोगों ने समर्थन और संवेदनाएं ज़ाहिर कीं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट किया, ‘‘समस्त ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्यार और संवेदनाएं’’। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमले को ‘‘मूर्खतापूर्ण और हृदयविदारक’’ करार दिया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ट्वीट किया, ‘‘थाईलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर में जघन्य गोलीबारी से मैं बहुत दुखी हूं।’’

ये भी पढ़ें:- भारत जिम्मेदारी और परिपक्वता से ऊर्जा संकट से निपटा : हरदीप सिंह पुरी

संबंधित समाचार