मुरादाबाद : दिवाली पर छह गांव होंगे जगमग, लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइटें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को रोशन करने की कवायद तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत विधानसभा क्षेत्रों के छह गांव दीवाली से पहले स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे। शासन के निर्देश पर जिले में तैयारी शुरू कर दी है। जिले में छह …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को रोशन करने की कवायद तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत विधानसभा क्षेत्रों के छह गांव दीवाली से पहले स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे। शासन के निर्देश पर जिले में तैयारी शुरू कर दी है।

जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात ,कुंदरकी, बिलारी, ठाकुरद्वारा, कांठ शामिल हैं। सरकार की ओर से कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा के एक गांव का चयन कर वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इन गांव का चयन विधायकों द्वारा होगा।

गांव का नाम मिलने पर उसकी सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई शासन से ही की जाएगी। एक गांव में जरूरत के अनुसार योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए अभी यह निर्धारित नहीं हो सका है कि कितनी स्ट्रीट लाइट लगेंगी और इस पर कितनी राशि खर्च की जाएगी। सभी विधायकों से उनके क्षेत्र से एक-एक गांव का चयन कर उनके नाम मांगे जा रहे हैं।

कल्याण सिंह उन्नीयन योजना के तहत कुल छह गांवों का चयन होना है। इन गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। गांवों का चयन जनप्रतिनिधि करेंगे।- सतीश प्रसाद मिश्र, परियोजना अधिकारी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आयुर्वेद जीवन पद्धति से संबंधित विषयों पर भाषण प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से

संबंधित समाचार