Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में आई खराबी, शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को करना पड़ा शिफ्ट
नई दिल्ली। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को उत्तर प्रदेश के खुर्जा रेलवे स्टेशन के नजदीक अचानक एक ट्रैक्शन मोटर में आयी खराबी के कारण यात्रियों को करीब छह घंटे इंतजार के बाद दूसरी गाड़ी से गंतव्य भेजा गया। ये भी पढ़ें- PM Mementoes Auction: अब …
नई दिल्ली। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को उत्तर प्रदेश के खुर्जा रेलवे स्टेशन के नजदीक अचानक एक ट्रैक्शन मोटर में आयी खराबी के कारण यात्रियों को करीब छह घंटे इंतजार के बाद दूसरी गाड़ी से गंतव्य भेजा गया।
ये भी पढ़ें- PM Mementoes Auction: अब इस दिन होगी पीएम मोदी के स्मृति चिन्हों की नीलामी, ट्वीट कर दी जानकारी
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस करीब पौने सात बजे खुर्जा के कुछ पहले गाड़ी के एक कोच की ट्रेक्शन मोटर में आई खराबी के कारण खड़ी हो गई। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ट्रेक्शन मोटर में खराबी के कारण ट्रेन को आगे ले जाना संभव नहीं है।
दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस में खुर्जा के पास अचानक आई खराबी।
ट्रेन के ब्रेक हुए जाम।
खुर्जा जंक्शन पर शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट कर रवाना किए गए सभी यात्री। pic.twitter.com/idg2BJoQB4
— INC TV (@INC_Television) October 8, 2022
खुर्जा स्टेशन पर करीब 01 घंटे से अधिक समय तक गाड़ी खड़ी रहने से यात्रियों ने ट्विटर पर रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक समेत तमाम अफसरों को वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच रास्ते में खड़े होने की समस्या से अवगत कराना शुरू किया। इसके बाद रेलवे बोर्ड सक्रिय हुआ और बाद में नयी दिल्ली स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस का एक रैक भेजा गया जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को बिठा कर करीब एक बजे वाराणसी के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार का PK पर आरोप, कहा- ‘कांग्रेस में JDU का विलय कराना चाहते थे प्रशांत’
