दिनेशपुर: बुक्सा समुदाय के जहारवीर मेले में अंतिम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब
दिनेशपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत कूल्हा के गांव-भजपुरी में जहारवीर के तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान जहारवीर का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, महिलाओं व युवतियों ने जमकर खरीदारी की। दूर -दराज के श्रद्धालुओं का भी देर शाम तक ताता लगा रहा। रविवार की शाम पुजारी …
दिनेशपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत कूल्हा के गांव-भजपुरी में जहारवीर के तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान जहारवीर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं, महिलाओं व युवतियों ने जमकर खरीदारी की। दूर -दराज के श्रद्धालुओं का भी देर शाम तक ताता लगा रहा। रविवार की शाम पुजारी होरी सिंह ने पूजा- अर्चना व हवन कर मेले का विधिवत समापन किया। क्षेत्र के अलावा बाजपुर, बेरियादौलत, बन्नाखेड़ा, गदरपुर, कोपा, खटोला ,कूल्हा, बुक्सौरा, लंगड़ाभोज, गूलरभोज इत्यादि स्थानों से बुक्सा समुदाय के अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे।
इस दौरान बीटीसी राकेश सिंह, पूर्व जिपंस देब सिंह, चंचल सिंह देऊपा, ओम प्रकाश रावत, प्रकाश खोलिया, आनंद सिंह गड़िया, तारा दत्त भट्ट, कमल सिंह, ओमप्रकाश सिंह रावत, कन्हैया सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।
