लापरवाही : मिड डे मील के दूध में छिपकली गिरी, 22 बच्चे बीमार
अमृत विचार, संदना, सीतापुर। गोंदलामऊ बीआरसी के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार दोपहर एमडीएम के दूध में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। शिक्षकों को जानकारी तब हुई जब 22 बच्चे दूध पी चुके थे। ऐसे में उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा काटा। खबर पाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी पहुंचे …
अमृत विचार, संदना, सीतापुर। गोंदलामऊ बीआरसी के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार दोपहर एमडीएम के दूध में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। शिक्षकों को जानकारी तब हुई जब 22 बच्चे दूध पी चुके थे। ऐसे में उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा काटा। खबर पाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी पहुंचे और डॉक्टरों की टीम ने आकर सभी छात्रों का उपचार किया। सीएचसी प्रभारी गोंदलामऊ का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत सामान्य है।
गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के गोपालपुर पश्चिमी में कंपोजिट विद्यालय है। बुधवार को विद्यालय के भीतर मिड – डे- मील के तहत दूध पक रहा था। बताते हैं कि अचानक इसमें छिपकली गिर गई। और इसी के बाद बच्चों को पीने के लिए दूध दे दिया गया। कुछ बच्चे दूध पी चुके थे, कुछ पी रहे थे। तभी बच्चों मे उल्टी शुरू हो गई। कुछ के दस्त भी आने लगे। एक एक कर 22 बच्चे बीमार होने की खबर पर गांव में हड़कंप मच गया। भागकर अभिभावक पहुंच गए।
ऐसे में दूध छनवाया गया तो उसमें मरी हुई छिपकली के अवशेष मिले । विद्यालय के मिड डे मिल के तहत मिलने वाले दूध में छिपकली मिलने से बीमार बच्चों की खबर पाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज डाक्टरों की टीम लेकर पहुंच गए। ऐसे में छात्र अभिषेक, सुनील, अर्पित, शुभम, मंजेश, दीपाली, मोहिनी, ममता, नैंसी, अंजली, अभिनदंन आदि बीमार छात्रों का उपचार किया गया। उन्हें दवाईयां भी दी गईं। गोंदलामऊ सीएचसी प्रभारी डॉ. धीरज मिश्रा का कहना है कि दूध में छिपकली गिरने की सूचना मिली थी।
बताया गया था कि उससे बच्चे बीमार हुए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. वैशाली गुप्ता, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, एएनएम रमा सिंह और रामगढ़ पीएचसी के चिकित्सक विद्यालय पहुंचे थे। बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। सभी 22 बच्चों को दवा दे दी गई है।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य है। ऐसे में अभिभावक बच्चों को घर लेकर चले गए हैं। उधर बीएसए अजीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया था। मामले की जांच कराई जा रही है। निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बरेली: मिड-डे मील के नाम पर बच्चों से छिलवाई जा रही घुइयां, वीडियो वायरल
