देवा मेला : कुल शरीफ और सेहरापोशी की रस्म पर जायरीनों का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर संपन्न होने वाला हजरत खादिम अलीशाह का कुल शरीफ परंपरागत रवायतों और शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद अपराह्न जुलूस के साथ हजरत बेदम शाह वारसी की ओर से हाजी वारिस अली शाह की सेहरा पोशी की गई। मजार शरीफ …

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर संपन्न होने वाला हजरत खादिम अलीशाह का कुल शरीफ परंपरागत रवायतों और शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद अपराह्न जुलूस के साथ हजरत बेदम शाह वारसी की ओर से हाजी वारिस अली शाह की सेहरा पोशी की गई।

मजार शरीफ पर कव्वाली का भी आयोजन किया गया। कार्तिक उर्स में शनिवार को हजरत बेदम शाह वारसी की ओर से जुलूस के साथ हाजी वारिस अली शाह की मजार पर पारम्परिक सेहरा जुलूस के साथ पेश किया गया।

सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले कार्तिक उर्स में हाजी वारिस अली शाह के बहनोई हजरत सैय्यद खादिम अली शाह का कुल शरीफ मनाया गया। शाम को हजरत बेदम शाह वारसी की तरफ से मजार पर सेहरा पेश किया गया।

चौकी पर सेहरा सजाया गया और उसे हाजी वारिस अली शाह की मजार पर पेश किया गया। हल्का फुकरा कमेटी के नाजिम हकीम साबिर शाह वारसी, हजरत बेदम शाह वारसी के प्रपौत्र यासिर सरताज वारसी ,कासिफ सरताज वारसी सहित काफी संख्या में फुकरा व जायरीन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- देवा मेला : साईं भजन के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज

संबंधित समाचार