बांदा: कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर अधेड़ ने दम तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव में अपने घर जा रहे अधेड़ पर रास्ते में कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। अधेड़ मलबे में दब गया। जब तक पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना …

बांदा, अमृत विचार। पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव में अपने घर जा रहे अधेड़ पर रास्ते में कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। अधेड़ मलबे में दब गया। जब तक पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अमलोर गांव के मजरा कसिया डेरा निवासी रामगुलाम निषाद (48) पुत्र स्व. छोटेलाल निषाद रविवार की सुबह रास्ते से गुजरते हुए अपने घर जा रहा था, तभी संतू निषाद की कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। रामगुलाम दीवार के मलबे में दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह अधेड़ को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के नाम 15 बिस्वा ही जमीन थी। वह मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के छोटे भाई कल्लू निषाद ने बताया कि दीवार गिरने से मलबे में दबकर उसके भाई की मौत हुई है। हलका चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछतांछ की। घटना की खबर पाकर ग्राम प्रधान पिपरहरी प्रवीण सिंह प्रिया और पूर्व ग्राम प्रधान रेहुटा प्रभुदयाल निषाद भी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: साढ़े तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने पीईटी एग्जाम से किया किनारा

संबंधित समाचार