हादसा : बर्तन साफ कर रही वृद्धा पर गिरी दीवार, मौत
अमृत विचार, पूराबाजार/अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नरियावां मजरे पंडित का पुरवा में सोमवार सुबह मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्धा घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घायल वृद्धा को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह उर्फ जुग्गीलाल …
अमृत विचार, पूराबाजार/अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नरियावां मजरे पंडित का पुरवा में सोमवार सुबह मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्धा घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घायल वृद्धा को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह उर्फ जुग्गीलाल सिंह ने बताया कि नरियावां गांव के मजरे पंडित का पुरवा में मनिका 60 वर्ष पत्नी परशुराम निषाद सोमवार सुबह करीब 6 बजे बर्तन साफ कर रही थीं कि अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई।
मलबे में दबकर वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हलका लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को बुलाकर शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार नहर में गिरी, एक की मौत, 10 घायल
