खबर का असर : अब समूहों से खरीदे जाएंगे दीया और बाती
अमृत विचार, रुदौली/ अयोध्या। दीपोत्सव पर स्वयं सहायता समूहों को दरकिनार किये जाने की अमृत विचार की खबर का एक और बड़ा असर हुआ है। इस बार कमिश्नर नवदीप रिनवा ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए स्वयं सहायता समूहों के मिट्टी के दीये और बाती खरीदने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के जारी …
अमृत विचार, रुदौली/ अयोध्या। दीपोत्सव पर स्वयं सहायता समूहों को दरकिनार किये जाने की अमृत विचार की खबर का एक और बड़ा असर हुआ है। इस बार कमिश्नर नवदीप रिनवा ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए स्वयं सहायता समूहों के मिट्टी के दीये और बाती खरीदने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के जारी होते ही स्वयं सहायता समूह चला रहे लोगों के पास प्रशासनिक अधिकारियों का फोन पहुंचना शुरू हो गया, जिसके बाद समूह की महिलाओं ने अमृत विचार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन समूहों ने लाखों की संख्या में दीये और बाती तैयार कर रखा था। इन समूहों की गरीब महिलाओं का दर्द अमृत विचार ने मंगलवार के अंक में ‘पहले दिया आत्मनिर्भरता का संदेश, छिन रहा रोजगार’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इनकी उपेक्षा की खबर पढ़ने के बाद कमिश्नर नवदीप रिनवा ने अफसरों की बैठक अपने सभागार में ली।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि बैठक में निर्देश जारी हुआ है कि उन स्वयं सहायता समूहों के भी मिट्टी के दीये और बाती खरीदे जाएंगे, जो बनाकर तैयार कर रखे हैं। मसौधा क्षेत्र के सोनम महिला स्वयं सहायत समूह ने विभिन्न डिजाइन के 50 हजार से अधिक दीये तैयार कर रखे हैं।
प्रजापति महिला स्वयं सहायता समूह, देवई, सोहावल ने भी दो लाख दीये रखे हैं। सड़वा गांव की मुस्लिम महिलाएं सबीना खातून की अध्यक्षता में मोहम्मद शाह बाबा महिला स्वयं सहायता समूहभी दीया-बाती तैयार रखा है। इन महिलाओं के पास जब दीये और बाती के लिए प्रशासन से फोन आया तो ये खुश हो गर्इं। मो. शाह बाबा स्वयं सहायता समूह की ममता, भानवती, गीता ने अमृत विचार को धन्यवाद भी कहा है।
यह भी पढ़ें:- अरमानों पर पानी : पहले आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश फिर छीन लिया रोजगार
