हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में बस चलाने वाले चालक-परिचालक होंगे प्रोत्साहित
हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें संचालित करने वाले चालक-परिचालकों पर धनवर्षा होगी। परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना बनाई है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि दिवाली, भैया दूज, छठ पूजा पर ड्यूटी करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा इसलिए योजना शुरू की गई है। प्रोत्साहन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें संचालित करने वाले चालक-परिचालकों पर धनवर्षा होगी। परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना बनाई है।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि दिवाली, भैया दूज, छठ पूजा पर ड्यूटी करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा इसलिए योजना शुरू की गई है। प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 20 से 31 अक्टूबर तक 11 दिनों में केवल एक दिन का अवकाश लेकर ड्यूटी करने वाले चालकों, परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका मकसद त्योहारी सीजन में बसों का संचालन और राजस्व बढ़ाना है। यदि इस अवधि में किसी का साप्ताहिक अवकाश है तो उसको बाद में समायोजित किया जाएगा।
20 से 31 अक्टूबर तक प्रोत्साहन के लिए तय करनी होगी इतनी दूरी
मैदानी मार्ग पर 2750 किलोमीटर (प्रतिदिन औसत 250 किमी), मिश्रित (पर्वतीय व मैदानी)मार्गों पर 2200 किलोमीटर (प्रतिदिन औसत 200 किमी) और पर्वतीय मार्गों पर 1980 किलोमीटर (प्रतिदिन औसत 180 किमी) दूरी तय करने पर चालक-परिचाल को एक-एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
– इस अवधि में जो कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी पूरे 11 दिन ड्यूटी करेंगे, उन्हें निगम 600 रुपये प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन राशि देगा।
– इस अवधि में कार्यशाला में जो आउटसोर्स कर्मचारी 11 दिन की ड्यूटी करेंगे, उन्हें निगम 500 रुपये प्रति कार्मिक प्रोत्साहन राशि देगा।
– इस अवधि में डिपो संचालन से जुड़े डीजल, बैग, चेकिंग, कैशियर व समयपाल लिपिकों को 500-500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी
– इस अवधि में उच्च आय हासिल करने वाले तीन डिपो के सहायक महाप्रबंधकों और उपाधिकारियों को निगम अलग से प्रोत्साहित करेगा।
इन चार तिथियों पर काम करने वालों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
परिवहन निगम के अनुसार 22- 23 अक्टूबर, 29 -30 अक्टूबर सिर्फ इन चार दिनों में मैदानी मार्ग पर 1850 किमी, मिश्रित मार्ग पर 1400 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1000 किमी दूरी तय करने वाले चालक-परिचालकों को भी एक-एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
सबसे कम राजस्व देने वाले पांच चालक-परिचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
परिवहन निगम ने साफ किया है त्योहारी सीजन में लापरवाही करने वाले चालक-परिचालक नहीं बख्शे जाएंगे। प्रबंधन डिपोवार राजस्व की समीक्षा करेगा। इस में सबसे कम आय देने वाले पांच चालक परिचालकों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
