BEL का हाइड्रोजन सेल बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी TEV के साथ MOU

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरु। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने हाइड्रोजन ईंधन सेल के उत्पादन के लिए अमेरिकी कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक वेहिकल (टीईवी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। ये भी पढ़ें:-Lulu Group अहमदाबाद में बनाएगा भारत का सबसे बड़ा मॉल, करेगा 3,000 करोड़ रुपये के निवेश  बीईएल ने एक बयान में इस एमओयू की …

बेंगलुरु। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने हाइड्रोजन ईंधन सेल के उत्पादन के लिए अमेरिकी कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक वेहिकल (टीईवी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।

ये भी पढ़ें:-Lulu Group अहमदाबाद में बनाएगा भारत का सबसे बड़ा मॉल, करेगा 3,000 करोड़ रुपये के निवेश 

बीईएल ने एक बयान में इस एमओयू की जानकारी देते हुए कहा है कि इस समझौते के साथ प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी शामिल है। इस समझौते के तहत भारतीय बाजार में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की जरूरतों को पूरा करने के अलावा आपसी सहमति वाले विदेशी बाजारों में हाइड्रोजन सेल का निर्यात भी किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, टीईवी ने भारत में अपना शोध एवं विकास केंद्र खोलने के अलावा विनिर्माण इकाई भी शुरू की है। इसने हाल ही में हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों के खंड में कदम रखा है।

ये भी पढ़ें:-दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, गेहूं की MSP में 110 रुपये का इजाफा, अन्य 5 फसलों के भी बढ़े दाम

संबंधित समाचार