बांग्लादेशी टीचर ने Quadratic Equation से की शशि थरूर की हेयर लाइन की तुलना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके सुर्खियों में बने रहने की कई वजह हैं। इन वजहों में से एक वजह उनका लुक भी है। यही कारण है कि सांसद थरूर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। राजनीति को लेकर नहीं बल्कि हेयर स्टाइल को लेकर। ये …

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके सुर्खियों में बने रहने की कई वजह हैं। इन वजहों में से एक वजह उनका लुक भी है। यही कारण है कि सांसद थरूर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। राजनीति को लेकर नहीं बल्कि हेयर स्टाइल को लेकर।

ये भी पढ़ें:-सभी पार्टियों और नेताओं की ओर से स्कूलों की बा त करना ख़ुशी की बात: केजरीवाल

बांग्लादेश के गणित  के एक टीचर ने शशि थरूर के हेयर स्टाइल को ग्राफ में हेयर लाइन की कंपेयर कर गणित के एक फार्मूले से कर दी है। फार्मूले को सही सिद्ध करे के लिए बकायदे ग्राफ में दर्शा कर साबित करने की कोशिश की है। केरल के तिरूअंनतपुरम सांसद शशि थरूर ने ट्वीटर के पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के गणित के एक शिक्षक द्वारा भेजी गई एक तस्वीर को साझा किया है।

बांग्लादेशी के शिक्षक ने उनकी हेयरलाइन की तुलना क्वाडर्टिक इक्वेशन यानी द्विघात समीकरण से की है। सांसद ने बांग्लादेशी टीचर की इस तरकीब की कॉफी तारीफ भी की। शशि थरूर की ये पोस्ट खूब वायरल भी हो रहा है।

ये भी पढ़ें:-King Cong: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के कप्तान, शशि थरूर से निकली हाथ की कमान

 

संबंधित समाचार