गाजियाबाद: महागुण मस्कट सोसायटी की 16वीं मंजिल लगी भीषण आग, सामान जलकर राख
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी का महौल बन गया जब क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित महागुण मस्कट सोसायटी की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई …
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी का महौल बन गया जब क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित महागुण मस्कट सोसायटी की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं घर में मौजूद महिला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर पहुंची दमकल टीम कड़ी मशकक्त कर आग पर काबू पा लिया है। आग की घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: मिष्ठान भंडार की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
