समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि : जय शंकर
अमृत विचार, अयोध्या। सपा संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शुक्रवार को सोहावल के जुबेरगंज सब्जी बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्षों को याद किया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि …
अमृत विचार, अयोध्या। सपा संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शुक्रवार को सोहावल के जुबेरगंज सब्जी बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्षों को याद किया।
सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पांडेय ने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीब, मजदूर व किसानों के हित के लिए संघर्ष किया है। उनके दिखाए मार्ग पर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाना ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि नेताजी एक विचारधारा के रूप में हम सभी के बीच हमेशा मौजूद रहेंगे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि नेता जी एक सच्चे समाजवादी नेता थे, उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। वहीं सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने कहा कि नेता जी के बताए मार्ग पर चल कर गरीब, मजदूर व किसान के हित के पार्टी का हर कार्यकर्ता संघर्ष करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामचेत व संचालन राकेश यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा में रालोद के प्रदेश महासचिव सुड्डू मिश्रा, राम सिंह पटेल, एजाज अहमद, ईश्वर लाल वर्मा, संजय यादव, डॉक्टर राम प्रसाद यादव, जुग्गी लाल यादव, मोहम्मद राशिद, अभरध धाम के महन्त बाब जसवंत दास, राकेश चौरसिया, नरेंद्र यादव, रामचंद्र रावत आदि मौजूद रहे
