बरेली: आरएन टैगोर कॉलेज में सफाई के प्रति बच्चों को किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद की ओर से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शनिवार को छावनी क्षेत्रांतर्गत आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। बच्चों को सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इन दिनों मच्छर जनित रोगों का खतरा हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग …

बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद की ओर से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शनिवार को छावनी क्षेत्रांतर्गत आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। बच्चों को सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इन दिनों मच्छर जनित रोगों का खतरा हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग घरों व आसपास विशेष सफाई रखें। जल जमाव व नमी वाली जगहों पर कीटनाशकों का छिड़काव कराते रहें। इस मौके पर प्रधानाचार्य केसी सती सहित छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: परचून की दुकान पर बिक रही थी शराब, आबकारी विभाग ने रंगे हाथ धरा

बच्चों को दिया फिटनेस का मंत्र
प्रकाश नाथ खेल फाउंडेशन की ओर से आरएन इंटर कॉलेज में फिटनेस पर आधारित संवाद गोष्ठी हुई। गोष्ठी में शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए। फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य ठीक रखते हुए देश के विकास में योगदान दें। रोजाना महज 30 मिनट फिटनेस पर ध्यान दें तो निरोग रहा जा सकता है।

प्रधानाचार्य केसी सती ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और अनुशासित जीवन जीते हुए रात में 8 बजे के बाद फोन का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। मिलिट्री हॉस्पिटल के कर्नल डा. गौरव कुलश्रेष्ठ ने भी बताया कि शहरी क्षेत्र के नौजवानों में ऑटिज्म, एडीएचबी, हाइपरएक्टिव आदि व्यवहार गत परेशानियां भी देखने को मिल रही हैं। क्षेत्रीय संयोजक अमित शर्मा ने छात्रों को सूर्य नमस्कार योग आसन सीखाया। कार्यक्रम में श्रीधर शुक्ला, सफाई निरीक्षक मनोज तिवारी, आदित्य कुमार, खेल शिक्षक संदेश राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- 28 अक्टूबर को बरेली आएंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

संबंधित समाचार