हरदोई: जहरखुरान गिरोह से बचने और बचाने के बच्चों ने दिए टिप्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। ट्रेन पर किसी अंजान की दी हुई चीज़ को हाथ न लगाएं, रेलवे के वेंडर से ही खाने-पीने की चीज़े खरीदें, भीड़ होने पर ट्रेन के पायदान पर हरगिज़ न बैठें, प्लेटफार्म पर गंदगी न फैलाएं। जागरूकता अभियान में शामिल स्काउट गाइड के बच्चों ने अपने से बड़ों को इस तरह की सीख …

हरदोई, अमृत विचार। ट्रेन पर किसी अंजान की दी हुई चीज़ को हाथ न लगाएं, रेलवे के वेंडर से ही खाने-पीने की चीज़े खरीदें, भीड़ होने पर ट्रेन के पायदान पर हरगिज़ न बैठें, प्लेटफार्म पर गंदगी न फैलाएं। जागरूकता अभियान में शामिल स्काउट गाइड के बच्चों ने अपने से बड़ों को इस तरह की सीख दी। आरपीएफ के साथ चलाए गए इस अभियान के दौरान खास कर ज़हर खुरान गिरोह से बचने और दूसरों को बचाने के लिए जागरूक किया गया।

आरपीएफ इंचार्ज आरबी सिंह की टीम के साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को ट्रेन पर सफर करने के तरीके बताए। साथ ही बताया कि ट्रेन पर किसी भी अंजान के हाथों दी हुई कोई चीज़ को हाथ न लगाए। ज़हर खुरान गिरोह इसी तरह से लोगो को अपना शिकार बनाते हैं।

इसके अलावा ट्रेन पर रेलवे के ही वेंडरों से खाने-पीने की चीज़े खरीदें।किसी बाहर के वेंडर से कोई चीज़ न लें। इसके अलावा भीड़ होने पर ट्रेन के डिब्बे के पायदान पर बैठने से दूर रहें,फुल ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें,फाटक बंद हो तो रेलवे लाइन को कतई पार न करें, प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं और साथ में कोई ज्वलनशील पदार्थ ले सफर न करें।

इस दौरान आरपीएफ इंचार्ज आरबी सिंह और उनकी टीम के अलावा ज़िला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा, स्काउट गाइड ट्रेनर रमेश चंद्र वर्मा और अलका गुप्ता मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें-फेक प्रोफाइल्स पर Linkedin का बड़ा एक्शन, 6 लाख से ज्यादा खातों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया

संबंधित समाचार