IND vs PAK, T20 WC 2022 : भारत-पाक महामुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर टिकीं नजरें
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक अपने-अपने खिलाड़ियों को चियर करते नजर आएंगे तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी …
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक अपने-अपने खिलाड़ियों को चियर करते नजर आएंगे तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिनपर दुनियाभर की नजर होगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को जिताने का दम रखते हैं।
विराट कोहली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एशिया कप से ही शानदार फॉर्म में हैं। वह पुराने अंदाज में रन बना रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला हमेशा से रन उगलता रहा है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए नौ मैचों में 67.66 की औसत से 406 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी आए हैं। विराट के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें एक शतक और 33 अर्धशतकों की मदद से कुल 3712 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त खतरनाक फॉर्म में हैं। यही वजह है कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव ने भले ही अभी तक भारत के लिए 34 ही टी20 मैच खेले हैं लेकिन ओवरऑल इस फॉर्मेट में उनके पास अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए एक शतक और नौ अर्धशतक जमाए हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी। सूर्यकुमार ने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था।
बाबर आजम : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तकरीबन सभी फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है, लेकिन लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में बाबर आजम ने खासा प्रभावित किया है। बाबर आजम के टी20 करियर की बात करें तो अबतक बाबर आजम ने 92 टी20 मैचों में दो शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 3231 रन बनाए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान से काफी उम्मीदें होंगी।
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हाल में ट्राई सीरीज में कमाल दिखाया। इससे पहले एशिया कप में बल्ला चलाया और अब टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनसे फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। 30 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और एक शतक, 22 अर्धशतक जमाते हुए 52.34 के औसत से कुल 2460 रन बनाए हैं।
मोहम्मद शमी: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भले ही इस साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी में सभी की नजरें उन पर टिकी हैं। शमी हाल के दिनों में अधिक मैच नहीं खेले हैं लेकिन इस साल आईपीएल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उनके द्वारा आखिरी ओवर में लिए गए तीन विकेट को देखते हुए वह आज टीम इंडिया के लिए बड़े एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से शुरुआत में भारतीय टीम को झटके दिए थे, उसके बाद इस बार भी पाकिस्तानी फैंस को उनसे उम्मीदें रहेंगी। शाहीन एशिया कप में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और एक साल बाद भारत के खिलाफ फिर से वर्ल्ड कप में ही खेलेंगे। पहले ओवर में विकेट निकालने में माहिर और अपनी इनस्विंग गेंदों से सटीक योर्कर डालने वाले अफरीदी पर भारतीय फैंस की भी नजर रहेगी।
हैरिस रऊफ: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ के पास रफ्तार के साथ सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने का हुनर है। वह शॉर्ट गेंदों के साथ-साथ योर्कर से भी सामने वाले बल्लेबाज को चित करते हैं। वह पाकिस्तान के लिए डेथ ओवर में रनों पर लगाम लगाने के साथ-साथ विकेट भी निकालने में कामयाब रहते हैं। रऊफ के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 16 मैचों में 20.21 की औसत और 7.85 की स्ट्राइक रेट से 23 विकेट निकाले हैं। ऐसे में दोनों टीमों की उनपर खास नजर रहेगी।
दोनों टीमें इस फ्रकार :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
