टिकट का बढ़ा दाम : अब रेलवे प्लेटफार्म का देना होगा अधिक शुल्क, ढाई गुना बढ़ाये गये रेट
अमृत विचार, लखनऊ। रेलवे प्लेटफार्म का अब ढाई गुना अधिक किराया देना होगा। नये रेट यूपी के 14 रेलवे स्टेशन पर लागू भी कर दिए गए हैं। प्लेटफार्म के टिकट शुल्क में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से बढ़ोत्तरी की गयी है। ऐसे में लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सहित 14 स्टेशनों पर नये रेट से टिकट लेना …
अमृत विचार, लखनऊ। रेलवे प्लेटफार्म का अब ढाई गुना अधिक किराया देना होगा। नये रेट यूपी के 14 रेलवे स्टेशन पर लागू भी कर दिए गए हैं। प्लेटफार्म के टिकट शुल्क में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से बढ़ोत्तरी की गयी है। ऐसे में लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सहित 14 स्टेशनों पर नये रेट से टिकट लेना होगा।
अधिकारियो के मुताबिक ये बढ़ा हुआ शुल्क 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लागू रहेगी। टिकट का रेट बढ़ाने के पीछे रेलवे अधिकारीयों का कहना है की त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी। बता दें इससे पहले 2 अक्टूबर को भी प्लेटफार्म टिकट रेट 10 रुपए से 30 रूपये किया गया था।
टिकट न लेने पर देना होगा 5 गुना शुल्क
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया यदि कोई व्यक्ति व्यक्ति प्लेटफार्म टिकट नहीं लेता है तो उसे वर्तमान टिकट शुल्क के 5 गुना दाम जुर्माने के रूप में चुकाना होगा।
इन स्टेशनो पर देना होगा अधिक शुल्क
लखनऊ मंडल के लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुलतानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव स्टेशन पर 30 की जगह 50 रूपये शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें:-इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का लगेगा दोगुना चार्ज, रेल प्रशासन ने लिया फैसला
