राजस्थान: 344 अवासीय विद्यालयों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी, 36.56 करोड़ रूपए मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में 344 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होंगी और सरकार ने इसके लिए 36.56 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है । सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कर रही है और आज …

जयपुर। राजस्थान में 344 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होंगी और सरकार ने इसके लिए 36.56 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है । सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कर रही है और आज के परिदृश्य में डिजिटल लर्निंग के महत्व को समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 344 आवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 36.56 करोड़ रूपए की आर्थिक सहमति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें- गुजरात, हिमाचल में खराब प्रदर्शन हुआ तो क्या खड़गे को बलि का बकरा बनाएगी कांग्रेस: संबित पात्रा

इस स्वीकृति से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक मामलात, स्कूल शिक्षा विभाग आदि के अधीन संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालयों, बहुउद्देशीय हॉस्टल तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधा से लैस डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 की चर्चा के दौरान की गई घोषणा की अनुपालना में मुख्यमंत्री ने यह स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत ने आज के परिदृश्य में डिजिटल लर्निंग के महत्व को देखते हुए अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ दिलाने की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधीन आवासीय शिक्षण संस्थानों एवं चयनित विद्यालयों में 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- Kerala: राज्यपाल ने की वित्तमंत्री पर कार्रवाई की मांग, CM विजयन ने आरोपों को किया खारिज

संबंधित समाचार