बिजनौर: पंचायत ने जारी किया जिंदा महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र, मास्टरमाइंड के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। नगर पंचायत कर्मियों की तथाकथित लापरवाही व संलिप्तता के चलते नगर के एक मास्टर माइंड ने कस्बे से बाहर रहने वाली एक महिला की जमीन हड़पने की नियत से धोखाधड़ी से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इस मामले में शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली …

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। नगर पंचायत कर्मियों की तथाकथित लापरवाही व संलिप्तता के चलते नगर के एक मास्टर माइंड ने कस्बे से बाहर रहने वाली एक महिला की जमीन हड़पने की नियत से धोखाधड़ी से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इस मामले में शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर के ग्राम सैदपुरी निवासी नथिया देवी पत्नी मोखा के नाम लाखों रुपये मूल्य की जमीन है। जिसे हड़पने को लेकर कुछ लोग लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं। जमीन के ही मामले को लेकर बिजनौर कोतवाली में धोखाधड़ी का एक मामला भी चल रहा है। इस मामले में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की निवासी नथिया देवी को कस्बा बढ़ापुर के मोहल्ला बाजार निवासी फूल सिंह के यहां रहना बताकर व उनकी मृत्यु बढ़ापुर में दर्शाकर नथिया देवी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र नगर पंचायत से जारी करा लिया गया।

इस फर्जीवाड़ा का पता उस समय हुआ, जब बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के सिलसिले में बढ़ापुर पहुंची, तब फूल सिंह को पता चला कि इस मामले में उसकी व एक अन्य व्यक्ति की गवाही दर्शाई गई है। साथ ही इस मामले में नगर पंचायत की संलिप्तता भी उजागर हो गई। नगर पंचायत के संबंधित कर्मचारी ने गवाहों से पुष्टि व जांच किए बिना ही बाहरी महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इस संबंध में फूल सिंह ने बढ़ापुर पुलिस को दिए प्रार्थना-पत्र में बढ़ापुर के ही एक व्यक्ति को आरोपी बताया गया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने धोखाधड़ी से उसका आधार कार्ड हासिल करके गलत तरीके से उसकी गवाही दर्शाई और नथिया देवी की उसके घर पर मृत्यु दर्शाकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया है। नगर चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जबकि इस मामले में नगर पंचायत की भूमिका को लेकर अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर का कहना है कि वह इस समय लखनऊ में है, मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच कराकर आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत

संबंधित समाचार