बांदा: शान के साथ शहर में निकाला जाएगा जुलूस-ए-गौसिया, इन चीजों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। इस्लामिक कलेंडर के मुताबिक रबी उस्सानी माह पर हर साल की तरह इस साल भी जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाएगा। इसको लेकर खुद्दामे गौसो ख्वाजा मरकजी कमेटी के तत्वावधान में छिपटहरी में तैयारी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों से पटाखे व डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाते हुए छोटे झंडों लेकर …

बांदा, अमृत विचार। इस्लामिक कलेंडर के मुताबिक रबी उस्सानी माह पर हर साल की तरह इस साल भी जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाएगा। इसको लेकर खुद्दामे गौसो ख्वाजा मरकजी कमेटी के तत्वावधान में छिपटहरी में तैयारी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों से पटाखे व डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाते हुए छोटे झंडों लेकर जुलूस में शामिल होने को कहा गया।

बैठक की सदारत (अध्यक्षता) करते हुए मौलाना शफीकुद्दीन ने कहा कि गौस-ए-आजम हजरत अब्दुल कादिर जीलानी की याद में हर वर्ष अरबी महीने रबी-उल-सानी की 11 तारीख (इस वर्ष चांद के अनुसार 7 नवंबर) को जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाता है। हजरत अब्दुल कादिर जिलानी की मजार इराक के बगदाद में है। वे सूफी कादरी सिलसिले के संस्थापक है। उनके सूफी सिलसिले से दुनिया भर में लाखों लोग जुड़े हैं। जुलूस-ए-गौसिया पूर्व में निर्धारित अपने रास्ते से ही निकाला जाएगा।

मरकजी कमेटी के सचिव मेराज अहमद हशमती ने कहा कि शरीयत के दायरे में रहकर अदबो-अदब के साथ जुलूस-ए-गौसिया में शिरकत करें। कोई भी काम शरीयत को छोड़कर नहीं करना है। मीडिया प्रभारी सैय्यद इमरान अली ने कहा कि हैवी साउंड और शस्त्र आदि लेकर शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। किसी प्रकार सियासी या ऐसे नारे न लगाएं जो किसी भी समुदाय अथवा व्यक्ति विशेष को ठेस पहुंचाने वाले हों। 11 फिट से ऊंचे झंडे जुलूस में शामिल नहीं किए जाएंगे।

बैठक में हाजी युसुफ, नसीब मतीन, इमरानुल हक, गुल मोहम्मद, नसरत, एहसान, अरशान, अरकान, हाफिज नसीम, अब्दुर्रहमान, अब्दुल मन्नान, फारूख समेत गौसे आजम मुस्तफा पदमाकर चौराहा, गौसे आजम दस्गीर परशुराम तालाब, मदीना चिरागा कमेटी मर्दननाका, गुलजार शाह कमेटी छिपटहरी आदि के पदाधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: व्यापारी ने युवक को किया अधमरा, दरोगा बोले- 108 पर कॉल करो

संबंधित समाचार