बरेली: भीम आर्मी छात्र संघ ने की कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने की मांग, प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मेरठ में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। बरेली कॉलेज में इस तरह की कोई घटना न हो इसको लेकर शनिवार को भीम आर्मी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य कार्यालय में एक ज्ञापन दिया। ये भी पढ़ें- बरेली: चौकी से चंद कदम पर कटी …

बरेली, अमृत विचार। मेरठ में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। बरेली कॉलेज में इस तरह की कोई घटना न हो इसको लेकर शनिवार को भीम आर्मी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य कार्यालय में एक ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौकी से चंद कदम पर कटी मजदूर की जेब, 50 हजार रुपये उड़ाकर जेबकतरा फरार

इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मेरठ हुई घटना में कालेज की लापरवाही सामने आई थी। बरेली कालेज में भी कई बाहरी व्यक्तियों का आना रहता है। वह छात्राओं पर भद्दे कमेंट करते हैं। कालेज में आईकार्ड के बगैर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाए। साईकिल स्टेंड पर छात्रों ने वाहन खड़े करने के रुपये मांगे जाते है वह बंद कराया जाए। छात्रों के लिए कालेज में पीने का पानी नहीं है, उसकी व्यवस्था कराई जाए। इसी तरह अपनी दस सूत्रीय मांगो को लेकर उन्होंने प्रार्चाय कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: घर में अकेला देख युवती से की छेड़छाड़, पड़ोसियों के पहुंचने पर युवक हुआ फरार

संबंधित समाचार