बरेली: जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, चारू ने प्रथम स्थान किया हासिल
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शनिवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बीएसए कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में फरीदपुर की छात्रा चारू शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शनिवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बीएसए कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में फरीदपुर की छात्रा चारू शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर फतेहगंज पश्चिमी की ममता और तीसरे स्थान पर आलमपुर जाफराबाद की छात्रा नीतू रहीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: चौकी से चंद कदम पर कटी मजदूर की जेब, 50 हजार रुपये उड़ाकर जेबकतरा फरार
सभी प्रतिभागियों को बीएसए विनय कुमार ने मेडल पहना कर पुरस्कृत किया। परिणाम की घोषणा बीएसए द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति ने किया। जिला समन्वयक हृदयेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा चारू अब 31 अक्टूबर को मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले सकेंगी। इस मौके जिला समन्वयक योगेश कुमार, धर्मवीर गंगवार, जिला मेंटर विवेक सक्सेना सहित आदि रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: भीम आर्मी छात्र संघ ने की कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने की मांग, प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन