बहराइच: झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा
जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई महिला की गलत इंजेक्शन लगने से हालत गंभीर हो गई। इस पर गम्भीर हालत में झोलाछाप ने महिला को सीएचसी ले जाने को कहा। परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे तो डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिवार की शिकायत पर महिला …
जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई महिला की गलत इंजेक्शन लगने से हालत गंभीर हो गई। इस पर गम्भीर हालत में झोलाछाप ने महिला को सीएचसी ले जाने को कहा। परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे तो डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिवार की शिकायत पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम जमादार पुरवा तप्पेसिपाह निवासी रामनरेश पुत्र गया प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पत्नी सूर्य कला गांव की महिला के साथ जरवलरोड के झोलाछाप डॉक्टर के यहां दवा कराने गई थी।डाक्टर ने सुई लगाकर ईलाज शुरू कर दिया।सुई लगने के थोडी देर बाद महिला की हालत गम्भीर हो गयी।
गम्भीर हालत में झोलाछाप ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद ले जाने को कहा।परिजन आननफानन में महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर सुनील कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जरवलरोड पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-बरेली: दरगाह शाहदाना वली के उर्स के मौके पर पेश किया संदल
