बरेली: धूमधाम से समाप्त हुआ दिवाली मेला, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मिट्टी के बर्तन रहे लोगों की पहली पसंद
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब ऑफ बरेली की ओर से चल रहे 59वें दिवाली मेला के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मेले की शुरुआत की। क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह, मेला निर्देशक शेखर यादव, मेला सह निर्देशक प्रधीर गुप्ता, मेला सह निर्देशक/मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण ने …
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब ऑफ बरेली की ओर से चल रहे 59वें दिवाली मेला के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मेले की शुरुआत की। क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह, मेला निर्देशक शेखर यादव, मेला सह निर्देशक प्रधीर गुप्ता, मेला सह निर्देशक/मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण ने कमिश्नर का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने दी 12 वर्ष कैद, जानें पूरा मामला
मुख्य अतिथि ने कहा कि बरेली शहर काफी चीजों के लिए जाना जाता है व उसी में दिवाली मेले का अगर कहीं जिक्र आता है तो इसी शहर का नाम आता है। मेला लगाना एक बहुत बड़ा टीम वर्क होता है जिसके कारण मेला आयोजित हो पाता है। आज के भौतिक युग में चाहे कितना लोग वर्चुअल मनोरंजन की तरफ चले गए हो परंतु अगर शहर में कोई सुसज्जित एवं उच्च मानक के हिसाब से आयोजित किए गए मेले की तरफ ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी निश्चित ही आकर्षित होते हैं।
सह मेला निदेशक तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया की मेले में जिन दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई थी उनको इस मेले से अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ है और विशेष बात यह है कि वह सब अभी से अगले साल लगने वाले दिवाली मेले के लिए आने के लिए अति उत्साहित थे।
मेले का अंतिम दिन होने के कारण वातावरण में हर तरफ अत्यधिक रोमांच का माहौल बना हुआ था। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी तथा वहां लगाए गए लगभग 150 स्टॉल पर लोग अपने अपने पसंद की चीजें खरीद रहे थे। एक तरफ जहां साड़ियों का स्टाल था, वहीं दूसरी तरफ आर्टिफिशियल ज्वैलरी, घर के लिए डेकोरेटिव आइटम,मिट्टी से बने हुए बर्तन जिनमें परोसने के साथ-साथ खाने बनाने के भी थे उनको लोगों ने काफी पसंद किया तथा खरीद कर अपने घर ले गए।
कार्यक्रम में चीफ क्लब ट्रेनर डॉ एके चौहान, सचिव पंकज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, मनीष गोयल, राजीव गुप्ता, मोहित वैश्य, प्रेम यादव, सुधांशु शर्मा,अनुज जयसवाल, मयंक सक्सेना, गगन मेहरोत्रा, प्रेम यादव, अभिलाष राणा , अंकित अग्रवाल, नितीश टंडन, मनोज गिरी आदि का मुख्य सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें- बरेली: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारियां, महिला ने दिया बच्चे को जन्म
