रायबरेली : अयोध्या से वापस लौट रहे दर्शनार्थी की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, रायबरेली। अयोध्या में 14 कोसीय परिक्रमा करके वापस घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को डम्पर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बदावर गांव निवासी राजकुमार पुत्र बेचेलाल व आशीष कुमार मंगलवार की सुबह परिक्रमा करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से अयोध्या धाम …

अमृत विचार, रायबरेली। अयोध्या में 14 कोसीय परिक्रमा करके वापस घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को डम्पर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई है।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बदावर गांव निवासी राजकुमार पुत्र बेचेलाल व आशीष कुमार मंगलवार की सुबह परिक्रमा करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से अयोध्या धाम गए हुए थे।

परिक्रमा करके बुधवार की देर शाम घर वापस आ रहे थे कि हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र के नैनखेड़ा चौराहे के पास अनियंत्रित डम्फर ने पीछे से दोनो को ठोकर मार दी। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि आशीष कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसा : टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, पांच सवारी घायल, दो की हालत नाजुक

संबंधित समाचार