बरेली: टीबी का दंश मिटाने को शासन से आज आएगी टीम, करेगी सर्वे
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिसके चलते लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है। टीबी से ग्रसित मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज के साथ पोषण आहार भी मुहैया कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब टीबी का दंश मिटाने के लिए शासन की …
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिसके चलते लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है। टीबी से ग्रसित मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज के साथ पोषण आहार भी मुहैया कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब टीबी का दंश मिटाने के लिए शासन की ओर से विशेषज्ञों की चार सदस्यीय टीम बरेली जिला अस्पताल स्थित क्षय रोग केंद्र पर गुरुवार को पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: धान के नुकसान का आकलन कर तय की जाएगी छूट, निर्देश जारी
जिला अस्पताल की गुणवत्ता प्रबंधक पूजा चौहान ने बताया कि प्रदेश भर में 13 क्षय रोग केंद्रों का चुनाव शासन की ओर से किया गया है जिसमें बरेली स्थित केंद्र भी शामिल है। गुरुवार को विशेषज्ञों की टीम यहां तीन दिन तक सर्वे कर संक्रमण नियंत्रण को लेकर सर्वे करेगी। वही किस प्रकार संक्रमण को कम किया जा सके समेत अन्य बिंदुओं पर गहन सर्वे कर शासन को रिपोर्ट देगी। पहली बार टीबी को लेकर इस प्रकार का सर्वे किया जा रहा है। इससे काफी हद तक टीबी रोग पर नियंत्रण करने में लगाम लग सकेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैरिज एंड वैगन के 101 कर्मचारियों को पदोन्नति, आदेश जारी
