रायबरेली: तेज रफ्तार कार हाइवे पर पुलिया से टकराई , चालक की हालत गंभीर
अमृत विचार, रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडौली के पास हुआ है। मूलरूप से प्रतापगढ़ …
अमृत विचार, रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडौली के पास हुआ है। मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कस्बा निवासी योगेंद्र मिश्र (40 वर्ष) अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए कार द्वारा लखनऊ अमौसी एयर पोर्ट गए थे। वहां से वह अकेले कार द्वारा वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में राजमार्ग पर डिडौली गांव की पुलिया के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई । टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आसपास के लोगों ने भागकर कार में फंसे कार चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उनको सीएचसी पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर दशा को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-रायबरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचला ,मौत
