रुद्रपुर: पदोन्नति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षकों ने दिया डीईओ कार्यालय पर धरना

रुद्रपुर: पदोन्नति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षकों ने दिया डीईओ कार्यालय पर धरना

रुद्रपुर, अमृत विचार। पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बेसिक शिक्षकों डीईओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पिछले लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति का मुद्दा उठा रहा है। बावजूद इसके शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए। गुरुवार को उत्तराखंड राज्य …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बेसिक शिक्षकों डीईओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पिछले लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति का मुद्दा उठा रहा है। बावजूद इसके शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए।

गुरुवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही की मौजूदगी में बड़ी संख्या में शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर इकठ्ठा हुए। जहां उन्होंने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। शिक्षकों का कहना था कि पिछले लंबे समय से जिले के सैकड़ों बेसिक शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे है।

राजकीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों के तमाम पद रिक्त है। पदोन्नति नहीं होने से शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षकों की 17 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री दीपक सिंह फर्त्याल, कोषाध्यक्ष नितेंद्र सिंह गिल, प्रदीप पांडेय, कमलेश शर्मा, राकेश कुमार, अश्वनी गुंबर, मदन अधिकारी, प्रदीप शर्मा, सतेंद्र राठी, अजयराज सैनी, देवेंद्र चौधरी, अमित त्यागी, साबिर हुसैन, विजय शंकर, दीपक बिष्ट, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: भतीजे का कबूलनामा...तीन लोगों से अवैध संबंध बना रही थी चाची, दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला
Etawah में अखिलेश यादव बोले- यूपी का चुनाव इंडिया गठबंधन से मिलकर ही लड़ेंगे, महाकुंभ हादसे से सरकार के दावों की खुली पोल
अयोध्या: होटलकर्मियों ने श्रद्धालुओं को सरेआम पीटा, कॉफी बनी विवाद की वजह
महाकुंभ में नेपाल से आए श्रद्धालु को इस्केमिक स्ट्रोक, छह एक्सपर्ट डॉक्टरों ने बचाई जान
अमरोहा: तालिबानी सजा का VIDEO...मोबाइल चोरी के शक में पहले पेड़ से बांधकर पीटा, फिर पंखे से लटकाया
दर्दनाक हादसा: माली में सोने की खदान ढहने से 42 लोगों की मौत, कई अन्य लोग घायल