बरेली: पुराने रोडवेज पर बंदरों का आतंक रोकने के लिए लगाए गए लंगूर के कटआउट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। लंबे समय से पुराने रोडवेज पर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों के आतंक को रोकने के लिए रोडवेज अधिकारी कई बार नगर निगम को लिख कर भी दे चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान न होने पर इस बार नया तरीका निकाला गया है। पुराने रोडवेज पर बंदरों के आतंक को …

बरेली,अमृत विचार। लंबे समय से पुराने रोडवेज पर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों के आतंक को रोकने के लिए रोडवेज अधिकारी कई बार नगर निगम को लिख कर भी दे चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान न होने पर इस बार नया तरीका निकाला गया है। पुराने रोडवेज पर बंदरों के आतंक को रोकने में रोडवेज प्रशासन द्वारा लंगूर के फोटो कटआउट लगा दिया गया है, जिसे देखकर बंदर भागने लगे है ओर यात्री बेखोफ होकर इधर-उधर घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली: दाे शिफ्ट में चल रहा कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य, चार पहिया वाहनों पर रोक

दरअसल बंदरों के आतंक को रोकन में नगर निगम भले ही बेबस नजर आ रहा हो, लेकिन बरेलियंस अपनी फैमिली की सुरक्षा को लेकर काफी चिन्तित है। बंदर के आतंक से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। कोई घर के खुले हिस्सों को जाल से ढक रहा है तो कोई फेंसिंग करवा रहा है। लेकिन, अब रोडवेज प्रशासन इन सबसे एक कदम आगे बढ़कर लंगूर का फोटो कटआउट लगवा रहा है। यह कटआउट रोडवेज के कई स्थानों पर लगाये गए हैं।

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि बंदरों के आतंक से अधिकांश सभी चालक व कर्मचारी परेशान है, बन्दर खड़ी बस के अंदर खिड़की के सहारे घुस जाते है ओर सीट को फाड़ते है, इससे अधिकांश बसों की सीटें फटी हुई है। कई बार अचानक बंदर के सामने आने से लोग गिरकर चोटिल होते हुए बचे हैं।

निगम की ओर से भी इसको लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी का कहना है कि लंगूर से बंदर डरते हैं, इसीलिए लंगूर के फोटू कटआउट लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली: तबादला होने के बाद भी कर्मचारियों को नहीं किया गिया कार्यमुक्त

संबंधित समाचार