गरमपानी: लोनिवि अफसरों ने लिया काली पहाड़ी और रतौड़ा पुल का जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धा मोटर मार्ग को बचाने को अब संबंधित विभाग आगे आ गया है। अधीक्षण अभियंता की अगुवाई में विभागीय टीम ने काली पहाड़ी व रतौड़ा पुल का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों को काली पहाड़ी पर सुरक्षात्मक कार्य तथा रतौड़ा पुल की …

गरमपानी, अमृत विचार। तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धा मोटर मार्ग को बचाने को अब संबंधित विभाग आगे आ गया है। अधीक्षण अभियंता की अगुवाई में विभागीय टीम ने काली पहाड़ी व रतौड़ा पुल का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों को काली पहाड़ी पर सुरक्षात्मक कार्य तथा रतौड़ा पुल की बुनियाद के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

लोनिवि के अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सयाना की अगुआई में विभागीय टीम ने शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग का मुआयना किया। टीम ने पहले काली पहाड़ी का जायजा लिया। एसई ने अधिकारियों को पहाड़ी के नीचे कोसी नदी तथा उपरी हिस्से में सुरक्षा कार्य के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बाद में टीम ने रतौडा़ पुल की स्थिति देखी।

कोसी नदी के उफान से ध्वस्त सुरक्षा कार्य देखें। अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सयाना ने पुल की बुनियाद में ठोस सुरक्षा कार्य निर्माण को भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य के खतरे को टाला जा सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पुल की क्षमता के अनुसार ही वाहनों की आवाजाही को पुलिस प्रशासन को पत्राचार किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता संजीव राठी, सहायक अभियंता प्रवेश कुमार, अवर अभियंता मनमोहन मौजूद रहे।

संबंधित समाचार