कानपुर: खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया….धूमधाम से मनाया गया श्याम बाबा जन्मोत्सव
अमृत विचार, कानपुर। बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव शुक्रवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। फीलखाना स्थित श्याम मंदिर में जहां बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया तो वहीं हर्ष नगर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से बाबा की बारात निकाली गई। जिसमें भक्त खाटू श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमें। इसी तरह साउथ के …
अमृत विचार, कानपुर। बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव शुक्रवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। फीलखाना स्थित श्याम मंदिर में जहां बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया तो वहीं हर्ष नगर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से बाबा की बारात निकाली गई। जिसमें भक्त खाटू श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमें। इसी तरह साउथ के गोविंद नगर और श्याम नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
देवाधिदेव कलयुग का अवतार कहे जाने वाले श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर फीलखाना श्याम मंदिर में भव्य सजावट की गई। काजू का केक काटकर हर्ष के बाद बाबा को मनाया गया। इसदौरान आयोजित भजन कीर्तन में जहां महिलाओं ने श्याम बाब के गाने गाए तो वहीं पुरुषों ने भी बाबा के प्रति समर्पण और प्रेम देखा गया। मंदिर प्रबंधक रमेश जगनानी ने बताया कि हर वर्ष इसी हर्षोल्लास के साथ श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्री श्याम मित्र मंडल और श्री सावरियां महिला मंडल ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पवन गुप्ता, विकास, राधा जगनानी, शालू गोयल, माया शर्मा, संतोष सोनी, संतोष कनोडिया आदि लोग रहे।

वहीं, हर्ष नगर स्थित श्री सत्यनारायण पीठम् द्वारा देव उठनी एकादशी पर ठाकुर जी की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात मंदिर से निकलकर एएनडी कॉलेज होते हुए मोतीझील और मोतीझील से वापस सत्यनारायण मंदिर आई। इस दौरान करीब 150 भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनामिका, संजय त्रिपाठी ने बताया की मंदिर की संस्थापक अरुणिमा बाजपेई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य हरि अवस्थी, संदीप बाजपेई, राघव, माधव, दिव्या बाजपाई,भव्या, नीतू आदि रहे।
ये भी पढ़ें-हमीरपुर: मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल मांगी दुआ
