मथुरा: सवारियों को धोखे से लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार
मथुरा, अमृत विचार। थाना जैंत पुलिस ने सवारी के नाम पर लिफ्ट देने के बहाने लोगों को गाड़ी में बैठाकर धोखाधड़ी कर लूटने वाले अन्तरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 97 हजार रुपये की नगदी एवं सोने के गहने भी बरामद किए हैं। यह …
मथुरा, अमृत विचार। थाना जैंत पुलिस ने सवारी के नाम पर लिफ्ट देने के बहाने लोगों को गाड़ी में बैठाकर धोखाधड़ी कर लूटने वाले अन्तरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 97 हजार रुपये की नगदी एवं सोने के गहने भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, CM ने जताया दुःख
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में टप्पेबाजी की वारदात लगातार बढ़ रही थीं इसकी रोकथाम के लिए जैंत थाना प्रभारी समेत हाईवे किनारे के सभी थाना प्रभारियों को इनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को मथुरा निवासी सुनीता व उनके पुत्र को चौमुहाँ पुल के पास से प्राइवेट गाड़ी में पलवल छोड़ने के बहाने बैठाकर रास्ते में गैंग के सदस्यों द्वारा उनके बैग से कीमती सामान चोरी करके बैग की चैन पर फैवीक्विक डालकर रास्ते में सुनसान स्थान पर RT0 चेकिंग का बहाना बनाकर अपनी गाड़ी से दोनों को उताकर भाग गए। पीडिता थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। शनिवार को जैंत पुलिस ने छटीकरा चौराहे से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जितेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी नगला पानसाय विजयनगर कालोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, अर्जुन पुत्र रामशरन निवासी ग्राम गदाई, नगला मीरा थाना जलेसर जनपद एटा एवं हाल निवासी म0 447 पथवारी माता मंदिर गली श्यामा देवी इन्टर कालेज के पास हिमाऊपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोदाबाद,
अखलेश पाठक पुत्र रामगोपाल निवासी नगला ऐवासी थाना इगलास जनपद अलीगढ, प्रकाश पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम गदाई थाना जलेसर जनपद एटा, धीरेन्द्र पुत्र रामशरण निवासी गदाई, नगला मीरा थाना जलेसर जनपद एटा, नरेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी कासोन निजामपुर थाना बागवाला जनपद एटा एवं दीपक ठाकुर पुत्र होरीलाल निवासी म0न0 639 गली न0 06 बदरपुर बार्डर थाना बदरपुर बार्डर नई दिल्ली बताया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह हाईवे, टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड व टैम्पो स्टैण्ड के आस-पास खड़ी सवारियों को प्राइवेट कार में बैठा लेते थे। इस गाडी में उनके साथी सवारी के रूप में पहले ही बैठे होते थे। यह लोग सवारियों के बैग से कीमती सामान चोरी कर बैग की चैन पर फैवीक्विक डाल देते है और हाईवे पर सुनसान जगह देखकर RTO चैकिंग व ओवर लोडिंग चैकिंग का बहाना बनाकर बीच रास्ते में यात्रियों को उनके सामान सहित उतार देते हैं। यात्री उस समय तो अपना बैग चेक नहीं करता लेकिन जब घर पहुंचता है तो बैग से कीमती सामान गायब देख भौंचक्का रह जाता है।
यह भी पढ़ें- मथुरा: DM का सराहनीय प्रयास, पराली को गौशाला पहुंचाने वाले गौ मित्रों को कर रहे सम्मानित
