हमीरपुर : ससुराल सिमर का फेम शोएब की बहन की शादी में धूम, दीपिका ने दुल्हन के साथ किया डांस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हमीरपुर। ज़िले के मौदहा कस्बे में आज एक भव्य शादी का आयोजन है। जिसके इंतज़ाम में मुंबई की कई टीमें लगी हुई हैं। एक छोटे से मैरिज हाल को भव्य महल की तरह सजाया गया है। शादी के पहले के हल्दी और मेंहदी रस्म कार्यक्रम पिछले तीन दिनों से चल रहे हैं। यह …

अमृत विचार, हमीरपुर। ज़िले के मौदहा कस्बे में आज एक भव्य शादी का आयोजन है। जिसके इंतज़ाम में मुंबई की कई टीमें लगी हुई हैं। एक छोटे से मैरिज हाल को भव्य महल की तरह सजाया गया है।

शादी के पहले के हल्दी और मेंहदी रस्म कार्यक्रम पिछले तीन दिनों से चल रहे हैं। यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस शादी के इंतज़ाम को देखने के लिए उमड़ रहे हैं।

आपने धारावाहिक ससुराल सिमर का नाम तो सुना ही होगा जिसमें एक अभिनेता शोएब (प्रेम राजेंद्र भारद्वाज) भी थे। चूंकि शोएब हमीरपुर ज़िले के मौदहा कस्बे के रहने वाले हैं।

उन्होंने भी मौदहा कस्बे में ही अपने घर टीवी सीरियल अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ (सिमर) से शादी की थी। तब भी यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी थी। अब जब शोएब की बहन सबा इब्राहीम की शादी है तो वह भी मौदहा से ही हो रही है, और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

शनिवार रात वर पक्ष जब मेंहदी कार्यक्रम के लिए पहुंचा तब भी यहां भव्य आयोजन किया गया। वर पक्ष के सैकड़ों युवा डीजे की धुन पर थिरकते दिखाई दे रहे थे।

शादी भव्य तरीके से हो इसके लिए रुपया पानी की तरह खर्च किया जा रहा है। मुंबई सहित लखनऊ से कई टीमें आईं हुईं हैं, जो बीते एक हफ्ते से सजावट का इंतज़ाम करने में लगी है। तो वहीं खाने पीने के बंदोबस्त के लिए भी बाहर से बावर्ची बुलाए गए हैं।

वर पक्ष (खालिद नियाज़) की तरफ से भी बरात को भाव बनाने के इंतज़ाम किए गए हैं। और 7 नवंबर को होने वाले वलीमे के कार्यक्रम के लिए अभी से इंतज़ाम होने शुरू हो गए हैं। जिसमें हज़ारों की तादात में लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: शादी तुड़वाने के लिए होने वाले पति को धमकाया

 

संबंधित समाचार