डेंगू का डंक : अब कमिश्नर रोशन जैकब ने खुद संभाली कमान
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए अब मंडलायुक्त लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब ने कमान संभाली है। डॉ रोशन जैकब ने आलमबाग स्थित गीतापल्ली, चंदर नगर समेत कई इलाकों का किया दौरा रविवार को किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव के बारे में …
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए अब मंडलायुक्त लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब ने कमान संभाली है। डॉ रोशन जैकब ने आलमबाग स्थित गीतापल्ली, चंदर नगर समेत कई इलाकों का किया दौरा रविवार को किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव के बारे में भी जानकारी ली, कई लोगों ने उनसे फागिंग न होने की शिकायत की है जिसके बाद मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय से फागिग कराया जाये। वहीं कमिश्नर ने डेंगू पर काबू के लिए 3 स्तरों पर कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में डीएम और नगर आयुक्त को भी शामिल किया गया है। कमिश्नर के साथ निरीक्षण में नगर आयुक्त और सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल भी शामिल हुए। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के साथ बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी अस्पतालों मे मरीजों की संख्या 1 हजार के पर भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें:-डेंगू का डंक : खड़ेहीजार व मवईजार में तीन दर्जन डेंगू के मरीज
