हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर भारी संख्या में लोगों ने किया गंगा स्नान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को भारी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। यह साल का आखिरी पर्व स्नान है। कार्तिक स्नान पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इसके चलते हरकी पैड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में पावन डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक …

हरिद्वार, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को भारी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। यह साल का आखिरी पर्व स्नान है। कार्तिक स्नान पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इसके चलते हरकी पैड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में पावन डुबकी लगाई।

कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में पड़ने वाले स्नान पर्व को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देवता धरती पर स्नान के लिए आते हैं। हरिद्वार में आधी रात से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं, ब्रहमुहुर्त से ही श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर स्नान करना शुरू किया। भरी ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।

ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार की पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए है।

संबंधित समाचार