मेरठ: खुलासा…मिलावटी तेल के कारोबार का मास्टर माइंड निकला पूर्व डीआईजी का बेेटा

मेरठ: खुलासा…मिलावटी तेल के कारोबार का मास्टर माइंड निकला पूर्व डीआईजी का बेेटा

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में पेट्रोल पंपों पर मिलावटी के खेल के कारोबार का मास्टर माइंड पूर्व डीआईजी का बेटा सुशांत मिश्रा निकला। मंगलवार को सुशांत मिश्रा को हस्तिनापुर थाने में नामजद किया गया है। पुलिस सुशांत की तलाश में दबिश दे रही है। यह भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस ने खटखटाए अपराधियों के दरवाजे, अपराध …

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में पेट्रोल पंपों पर मिलावटी के खेल के कारोबार का मास्टर माइंड पूर्व डीआईजी का बेटा सुशांत मिश्रा निकला। मंगलवार को सुशांत मिश्रा को हस्तिनापुर थाने में नामजद किया गया है। पुलिस सुशांत की तलाश में दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस ने खटखटाए अपराधियों के दरवाजे, अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी

मेरठ में नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर मिलावट कराने के मामले में शहर के चार थानों में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की ओर से चार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पेट्रोल पंप मालिकों समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें कंपनी के सेल्स मैनेजरों को भी नामजद किया गया है।

एसटीएफ, पुलिस-प्रशासन और आपूर्ति विभाग टीम ने बीते बृहस्पतिवार को मेरठ और बागपत में तेल का खेल पकड़ा था। चार जगहों पर मिलावटी तेल सप्लाई करने, स्टॉक से ज्यादा माल होने और तेल डालने वाली मशीन की मदर बोर्ड को बदलने की पुष्टि हुई थी।

मेरठ के चार और एक बागपत जिले में नायरा पेट्रोल पंप पर मिलावट का खेल मिला था। आपूर्ति विभाग की ओर से परतापुर, ब्रह्मपुरी, इंचौली और हस्तिनापुर थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पूर्व डीआईजी मेरठ में एसपी सिटी के अलावा विजीलेंस में एसपी और पीएसी में डीआईजी रह चुके है।

वह लगातार बेटे की नामजदगी को हटवाने के लिए प्रयास में लगे हुए है। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि सेवानिवृत डीआईजी के बेटे समेत फरार आठ आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

नहीं थम रहा मिलावटी तेल का कारोबार
मेरठ में मिलावटी तेल का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। 2019 में मिलावटी तेल का उजागार हुआ था। उस दौरान मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर व सहारनपुर तक में मिलावटी तेल करने वालों पर शिकंजा कसा गया था। जिले में कई पेट्रोल पंप रातों रात बंद हो गए थे, जो बायोगैस के नाम से पेट्रोल पंप का संचालन कर वाहन चालकों को धोखा दे रहे थे। मामला शांत होने के बाद अब फिर से जिलेे में मिलावटी तेल का कारोबार चलने लगा था। लेकिन, एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कारोबार से पर्दाफाश किया

यह भी पढ़ें- मेरठ: AQI की बढ़ रही रफ्तार, सेहत पर कर रहा वार, विश्व रैंकिंग में दिल्ली प्रदूषण के मामले में अव्वल

ताजा समाचार

फतेहपुर में किशोरी की गोली मारकर नृशंस हत्या: अर्धनग्न अवस्था में मिला शव...दुष्कर्म की आशंका
फतेहपुर में इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार
बिहार STF से हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी अजय राय, पुलिसकर्मी घायल
Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण