Video: विदेशी छोरी को हुआ पंजाबी मुस्टंडे से प्यार, फिर बन गए जीवनसाथी, ऐसे परवान चढ़ी आशिकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। बेल्जियम की जगदीप को फेसबुक पर एक पंजाबी युवक से प्यार हुआ और प्यार को पाने के लिए वह पंजाब आ गई। फिर सिख रीति-रिवाज के साथ युवक से शादी की। दरअसल, कपूरथला के गांव सिंधवा दोना के एक निहंग युवक जैल सिंह से जगदीप की फेसबुक पर दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच …

चंडीगढ़। बेल्जियम की जगदीप को फेसबुक पर एक पंजाबी युवक से प्यार हुआ और प्यार को पाने के लिए वह पंजाब आ गई। फिर सिख रीति-रिवाज के साथ युवक से शादी की। दरअसल, कपूरथला के गांव सिंधवा दोना के एक निहंग युवक जैल सिंह से जगदीप की फेसबुक पर दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां इतनी बढ़ी कि बात शादी तक पहुंच गई। जगदीप सभी रुकावट और बंधन को तोड़कर 8 महीने पहले कपूरथला आ पहुंची। इसके बाद उसने और निहंग जैल सिंह ने शादी कर ली।

जगदीप ने केवल शादी ही नहीं की, बल्कि अमृत पान कर सिख धर्म को भी अपनाया है। दोनों बीते मंगलवार को सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक हुए तो श्रद्धालु भी इनके साथ सेल्फी लेते दिखे।

निहंग जैल सिंह ने कहा कि बेल्जियम निवासी जगदीप कौर से दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई, लेकिन जगदीप को पहले पंजाबी भाषा समझ नहीं आती थी। वह केवल अंग्रेजी समझती थी, लेकिन फेसबुक पर चेटिंग के दौरान वे एक दूसरे को चाहने लगे। फिर करीब 8 महीने पहले जगदीप बेल्जियम से कपूरथला आ गई। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में उनका आनंद कारज हुआ और अब वह एक दूसरे के जीवन साथी बनकर जीवन की नई पारी का आनंद ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : तुम्हारे पास 4-5 प्रेमिका हैं… मेरी वाली को छोड़ दो, मना करने पर दोस्त का प्राइवेट पार्ट काटकर मुंह में ठूंसा

संबंधित समाचार