बहराइच : धान क्रय केंद्रों का हो संचालन : भाकियू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। क्षेत्र में स्थित धान क्रय केंद्रों का संचालन शुरू न होने पर बुधवार को भाकियू के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। सभी ने मासिक पंचायत में मुद्दा उठाते हुए खंड विकास अधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। बीडीओ ने मांगों पर अमल करने की बात कही है। भारतीय किसान यूनियन की मासिक …

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। क्षेत्र में स्थित धान क्रय केंद्रों का संचालन शुरू न होने पर बुधवार को भाकियू के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। सभी ने मासिक पंचायत में मुद्दा उठाते हुए खंड विकास अधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। बीडीओ ने मांगों पर अमल करने की बात कही है।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जरवल ब्लॉक परिसर में हुई। जिसमें पूर्व में ज्ञापित बिंदुओं की समीक्षा की गई तथा कुछ बिंदुओं पर प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय किए जाने पर विचार किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास खंड जरवल के अंतर्गत धान क्रय केंद्रों को तत्काल संचालन शुरू कराने,सभी साधन सहकारी समितियों पर तत्काल उर्वरक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा तीसरे बिंदु पर छुट्टा मवेशियों की तत्काल व्यवस्था कराने की मांग की गई है। मांग न पूरी होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मांगो को पूरा न होने पर धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक के बाद तीन सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ एसपी यादव को दिया। बीडीओ ने सभी मांगों पर विचार करने की बात कही है।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव, संगठन मंत्री रामराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदे गौतम, ब्लॉक प्रभारी राज किशोर वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष राधेश्याम, रामसमुझ निषाद, आरती देवी, गुलाबो देवी, अमरेश मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बहराइच : कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

 

संबंधित समाचार