बांदा : निकाल दांव लगाकर शिव विलास पलरा ने राहुल पहलवान मथुरा को दी पटखनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। पपरेंदा निवाईच गांव के बीच स्थित कालेश्वर मंदिर में एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा बाहरी जनपदों के पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाएं। दंगल में पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शिव विलास पहलवान और राहुल पहलवान मथुरा को हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ …

बांदा, अमृत विचार। पपरेंदा निवाईच गांव के बीच स्थित कालेश्वर मंदिर में एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा बाहरी जनपदों के पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाएं। दंगल में पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शिव विलास पहलवान और राहुल पहलवान मथुरा को हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई वहीं आयोजकों ने जलशक्ति राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

आयोजकों ने कुश्ती कला स्टेडियम की मांग को लेकर जलशक्ति राज्य मंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही बांदा के पहलवानों के लिए एक कुश्ती कला केंद्र का निर्माण कराएंगे। शिवविलास और राहुल पहलवान मथुरा के बीच हुई सातवें मिनट की कुश्ती में शिव विलास पहलवान पलरा ने निकाल दांव लगाकर राहुल पहलवान मथुरा को पटखनी दी।

राहुल फिरोजाबाद ने विजय कानपुर को पटखनी दी। हनी पहलवान कानपुर ने खुशी पहलवान नई दिल्ली को धोबी पछाड़ दांव से पटखनी दी नंदू मुंगूस ने राजू पहलवान कन्नौज को पटखनी दी राधेश्याम मिर्गहनी ने सतीश पहलवान गाजीपुर को पटखनी दी कल्लू पहलवान फतेहपुर ने सचिन मिरगहनी को चारों खाने चित किया।

भोला मथुरा ने हरीश पहलवानों को पटखनी दी। रामफल खपटिहाकला ने संतोष पहलवान प्रयागराज को चारों खाने चित किया संकेत पहलवान मिरगहनी ने सतीश गाज़ीपुर को चारों खाने चित कर दिया ।महारानी लक्ष्मीबाई आवासीय विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह, भाजपा नेता राजनारायण दुबेदी, दिलीप गुप्ता, ग्राम प्रधान खपटिहाकला मैनादेवी, ग्राम प्रधान रेहुंटा ओमकार निषाद, थानाध्यक्ष पैलानी नंदराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बांदा : अवैध खनन के विरोध में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

संबंधित समाचार