G20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को उत्सुक हैं जो बाइडेन, NSA ने कहा- भारत-अमेरिका के रिश्ते बेहद अहम
वाशिगंटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस साल जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने के लिए उत्सुक हैं। 15 नवंबर से इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हो रहे जी 20 सम्मेलन से पहले व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (NSA) ने इस बात की जानकारी दी है। एक संवाददाता सम्मेलन में जेक सुलिवन से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे? इसके जवाब में जेक सुलिवन ने कहा, "भारत अगले साल जी20 का अध्यक्ष है, इसलिए राष्ट्रपति बाइडेन निश्चित रूप से जी 20 में भाग लेने का इरादा रखेंगे।
अमेरिका-भारत संबंध को मजबूत बनाने का लक्ष्य
सुरक्षा सलाहकार सुलविन ने कहा कि दोनों नेता कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर साझा हित को देखते हुए फैसला लेते हैं। साथ ही सुलवैन ने यह भी कहा कि दोनों नेता अमेरिका और भारत साझेदारी को और मजबूत करने में अपना काम बखूबी से निभा रहे हैं। सुलवैन ने कहा कि जब आप इन सभी चीजों पर गौर करते हैं तो इससे एक बात साफ हो जाती है कि दोनों नेताओं के बीच उपयोगी और बहुत ही व्यावहारिक रिश्ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को देखने के लिए इस साल जी20 में उत्सुक हैं और साथ ही हम अगले वर्ष की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
G-20 समूह में ये देश हैं शामिल
G-20 सम्मेलन की स्थापना 1999 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के सहयोग से की गई थी। G-20 समूह में दुनिया के विकसित और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश शामिल हैं। इस समूह में भारत, चीन, रूस, सऊदी अरब, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, तुर्की, कोरिया गणराज्य, जापान, मैक्सिको, सऊदी अरब, इटली, फ्रांस, इंडोनेशिया, कनाडा, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं। G-20 सम्मेलन 2022 की अध्यक्षता इंडोनेशिया कर रहा है। वहीं, 2023 की अध्यक्षता भारत करेगा।
ये भी पढ़ें : ईरान में हालात को लेकर विशेष सत्र आयोजित करेगा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग
