PakVsEng: T20WC फाइनल के बारिश से धुल जाने पर क्या होगा?

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बारिश से रिज़र्व डे धुल जाने पर दोनों टीमें संयुक्त विजेता होंगी

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 विश्व कप-2022 का फाइनल होगा।

मेलबर्न। इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 विश्व कप-2022 का फाइनल होगा। आधिकारिक रिज़ल्ट के लिए दूसरी पारी में कम-से-कम 10 ओवर फेंका जाना अनिवार्य होगा बशर्तें रिज़ल्ट पहले न आ जाए। बारिश के कारण रविवार को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो यह सोमवार को जारी रहेगा। बारिश से रिज़र्व डे धुल जाने पर दोनों टीमें संयुक्त विजेता होंगी।

इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की छत पर ट्रॉफी के साथ पोज़ दिया। आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तान और इंग्लैंड ने फाइनल में पहुंचने के लिए ऊंचाइयों को छू लिया है। एमसीजी में कौन टॉप पर आएगा?"

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने फाइनल से पहले टी20 विश्व कप-2022 का अपना-अपना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना है। बाबर ने शादाब खान जबकि बटलर ने सूर्यकुमार यादव को चुना। बटलर ने कहा, "सूर्यकुमार पूरी स्वतंत्रता से खेले। सैम करन और ऐलेक्स हेल्स...अगर फाइनल में परफॉर्म करते हैं...तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं।"

टी20 विश्व कप-2022 के फाइनल से पहले इंग्लैंड-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ 28 टी20I खेले हैं जिनमें इंग्लैंड ने सुपर ओवर की 1 जीत समेत 18 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने 9 मैच जीते जबकि 1 मैच बारिश के कारण रद्द रहा। टी20 विश्व कप में इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 2 मैच हुए और दोनों में इंग्लैंड को जीत मिली है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा।  दोनों टीमें दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। 

पाकिस्तान ने साल 2009 में पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. बाबर आजम एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था जबकि 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने अंतिम चार में भारत को 10 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है। 

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई थीं। अब दोनों टीमों की नजरें खिताब पर है। साल 2021 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने पराजित किया था जबकि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर उसकी दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ा था। 

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक कुल 28 बार भिड़ी हैं। इस दौरान इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लिश टीम ने 18 मैचों में बाजी मारी है जबकि 9 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है। एक टी20 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमें हाल में 7 मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज में आमने सामने हुई थीं. पाकिस्तान में आयोजित इस सीरीज में मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 4-3 से सीरीज जीती थी। 

टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें दो बार टकराई हैं। दोनों मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई टी20 मैच नहीं जीत सकी हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान की टीम अभी तक कुल 2 टी20 मैच खेल चुकी हैं जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने यहां पांच मैच खेले हैं जिसमें चार में उसे हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup Final : बाबर आजम ने कहा- पिछले चार मैचों की लय को फाइनल में जारी रखेंगे

संबंधित समाचार