संघ की शाखा से होता है व्यक्तित्व का विकासः प्रांत प्रचारक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवाजी शाखा का वार्षिक उत्सव किसान डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि संघ की शाखा व्यक्तित्व  निर्माण की कार्यशाला है।

शाखा में आने वाला व्यक्ति खेल-खेल में व्यक्तित्व का विकास कब कर लेता है। पता नहीं चलता है संसार में सब कुछ सुलभ है, किंतु सज्जन मनुष्यों का अभाव है सज्जन और सात्विक विचार युक्त व्यक्ति का निर्माण संघ की शाखा करती है। देश में होने वाली दैवीय दुर्घटनाओं में स्वयंसेवक सेवा के लिए प्रथम पंक्ति में रहता है।

Untitled(21)

समाज का जो भी व्यक्ति इन आपदाओं में सहयोग करना चाहता है वह अपना सहयोग स्वयंसेवकों के माध्यम से ही देना चाहता है। क्योंकि समाज में स्वयंसेवकों की सत्य निष्ठा जग विदित है। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी ने बिहार में किसी दैवी आपदा के समय वहां की सूची देखी जिसमें उन्होंने देखा कि स्वयंसेवकों का अपना कोई खर्च जुड़ा नहीं है।

इस पर उन्होंने जानकारी प्राप्त की तो उन्हें बताया गया कि संघ का स्वयंसेवक अपने घर के खर्च पर सेवा करता है और इसके साथ ही संघ को चलाने के लिए वर्ष भर अपने खर्च में कटौती करती गुरु पूजन के समय अपना समर्पण करता है संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार कहते थे प्रत्येक समस्या का समाधान शाखा है।

Untitled(22)

इसलिए शाखा आओ शाखा आओ समाज के सभी गतिविधियों में संघ के स्वयंसेवकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए यदि उन गतिविधियों में किसी भी प्रकार की विकृति आ रही हो तो उनमें सुधार के लिए अपना योगदान देना चाहिए हमारा क्षेत्र केवल शाखा नहीं अपितु संपूर्ण समाज है। धन्यवाद ज्ञापन शाखा कार्यवाह नरेंद्र कुमार मिश्र तथा कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षक विमलेंद्र कुमार ने किया।

कार्यक्रम में जिला संघचालक कृष्णानंद शुक्ला विभाग प्रचारक डॉ अवधेश, जिला प्रचारक दीनानाथ, जिला कार्यवाह भूपेंद्र नगर कार्यवाह रमेश, सह नगर कार्यवाह शिवम ,नगर प्रचारक आशुतोष, राकेश, मस्तराम,  सुरेंद्र सिंह, जगदंबा वख्श, रजनीश गंगोत्री प्रसाद त्रिपाठी ललित दीक्षित, डॉ सुभाष, डॉ देवेंद्र उपाध्याय, दिलीप रस्तोगी, प्रवीण सिंह, स्वरूप नारायणन, रचित, धर्मेंद्र सिंह, अरुण वीर, मिथिलेश मिश्रा, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी मृत्युंजय शुक्ला, उदय शंकर त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, अतुल , ध्रुव कुमार मिश्रा सहित क्षेत्र के तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार