बरेली: 243 केंद्रों पर होगी स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं, 17 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए व एमएसडब्ल्यू के परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय ने निर्धारित किए

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित कर दिए हैं।

बरेली, अमृत विचार महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए व एमएसडब्ल्यू की परीक्षाएं 243 केंद्रों पर होंगी। परीक्षा में बीए, बीएससी व बीकॉम के 1 लाख 15 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: संतोष गंगवार ने बैठक में अधर में लटके सुभाषनगर पुल का उठाया मुद्दा, रेल अधिकारियों से मांगा जवाब

बरेली में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू हो रही हैं। जल्द ही छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। बरेली कॉलेज को छह महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है। वर्तमान में एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम व अन्य सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। हालांकि अभी तक किसी भी परीक्षा के लिए सचल दल नहीं बन सके हैं।

विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर, सम सेमेस्टर व अन्य परीक्षाओं की सुचिता को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर 32 नोडल केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों से ही संबंधित महाविद्यालय प्रश्नपत्र व परीक्षा संबंधी अन्य गोपनीय दस्तावेज कलेक्ट करेंगे। बरेली में बरेली कॉलेज समेत छह नोडल केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने सभी नोडल केंद्रों के महाविद्यालयों व केंद्राध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं। नोडल केंद्र महाविद्यालयों को परीक्षा से 1 घंटा पूर्व गोपनीय सामग्री उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा महाविद्यालयों को गोपनीय पत्र शाम 6 बजे तक केंद्र पर जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोषागार कार्यालय में व्यवस्था को लगी 'ठंड', फर्श पर बैठ फार्म भर रहे पेंशनर

संबंधित समाचार